April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी.तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कही बात।

उत्तराखण्डियों को सावधान रहने की है ज़रूरत-

जिसमें उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी.तिवारी ने कहा उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों, ज़मीनों को पूंजीपतियों  माफियाओं को लुटाने वाले राजनैतिक गिरोह राज्य की मूल अवधारणा और अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए सोची समझी साज़िश से हर बार ये खेल खेलते हैं जिससे उत्तराखण्डियों को सावधान रहने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य की अस्मिता ख़तरे में है खेती चौपट हो गई है बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर है। मजदूर, किसान, सरकारी कर्मचारी सड़कों पर हैं पर सत्ता को पूंजीपतियों के हित में समर्थन रखने के लिए दिल्ली से चलने वाली राजनीति मिलीभगत से आया राम गया राम का खेल खेल रही है।

उत्तराखंडी अस्मिता की रक्षा कर सकती है उपपा जैसी संघर्षशील, विचारशील पार्टी-

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन को धंधा बना दिया है जो कपड़ों की तरह सिद्धांत व पार्टियां बना कर अपने निहित सत्ता स्वार्थ को पूरा कर रहे हैं वे जनता के हितों का भी सौदा ही करते आए हैं और आगे भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पांच साल तक स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार को भूलकर दारू मुर्गा व काले धन से बूथ बूथ का खेल खेलने वाले दलों से जनता को सावधान रहने की ज़रूरत है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंडी अस्मिता की रक्षा उपपा जैसी संघर्षशील, विचारशील पार्टी कर सकती है। जिसे मजबूत करना,समय देना, समय की मांग है।