Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 2 nd हाॅकी इंण्डिया जूनियर पुरुष / महिला नोर्थ जोन चैम्पियनशिप -2024 में उत्तराखण्ड टीम भी करेगी प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। हाॅकी उत्तराखण्ड के पत्रांक संख्या हा. 3/2024-25, दिनांक 21.05.24 व‌ 22.05.24 के क्रम में हॉकी अल्मोड़ा को यह अवगत कराया गया है कि 2 nd  हाॅकी इंण्डिया जूनियर पुरुष / महिला नोर्थ जोन चैम्पियनशिप -2024, 02 जुलाई से 08 जुलाई तक झाँसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होनी है।

हल्द्वानी में होगी चयन प्रक्रिया

जिसमें उत्तराखण्ड जूनियर पुरुष व महिला की टीम ने प्रतिभाग करना है। इस क्रम में दिनांक 29 मई 2024 को प्रातः 8:00 बजे से चयन प्रक्रिया (उत्तराखण्ड ट्रायल) इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोट्स स्टेडियम हल्द्वानी में होना सुनिश्चित है। जिसमें अल्मोड़ा जिले के सभी जूनियर महिला व‌ पुरुष हाॅकी खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करें। साथ ही समय पर चयन प्रक्रिया स्थल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

जरूरी नोट

।- समस्त पुरुष / महिला (जूनियर हॉकी खिलाड़ी) आपने अभिभावक से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर ही जाए।
2- ट्रायल प्रक्रिया में खिलाडियों को चयन प्रकिया से सम्बन्धित समस्त प्रकार के प्रमाण पत्र साथ में ले जाना अनिवार्य हैं।
3- चयन प्रक्रिया में चयन समिति का ही अंतिम निर्णय सर्वमान्य रहेगा।


Exit mobile version