अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज सोमवार को उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने डीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह प्रधान और ब्लॉक प्रमुखों को भी प्रशासक नियुक्त करने की मांग
जिसमें कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत संगठन पिछले एक साल से पंचायत का कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रशासक बना कर जो सौतेले व्यवहार किया है। इससे जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बेहद नाराज हैं। उन्होंने ने मांग की है जिला पंचायत अध्यक्ष की तर्ज की तरह जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान को प्रशासक नियुक्त किया जाए।
रहें मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में निर्वतमान ग्राम प्रधान देव सिंह भोजक, किशन सिंह बिष्ट, बलवीर सिंह बिष्ट, बची राम टम्टा, बलवंत कुमार, अर्जुन सिंह मस्यूनी, ममता मेहरा, गुड्डी बिष्ट, कमलेश कुमार, वीरेंद्र सिंह समेत कई पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।