कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अब टीके का संकट भी बड़ी परेशानी बन गई है। जिसके चलते आज चार ही केंद्र टीकाकरण के लिए चयनित किए गए है। वही सोमवार को केवल 835 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 533 को कोवैक्शीन की पहली और 252 को दूसरी डोज दी गई। जबकि 50 लोगों को कोविशील्ड की डोज लगी।
4 केंद्रों में होगा टीकाकरण-
आज टीकाकरण अभियान 4 केंद्रों में ही आयोजित किया गया है। जिसमें भी लोगों को कोवैक्शीन की पहली ओर दूसरी डोज दी जाएगी। जिसमें चार केंद्र स्याल्दे, सल्ट, ताकुला और बाड़ेछीना को टीकाकरण के लिए चयनित किये गए है।
टीके की कमी के चलते बढ़ रही है दिक़्क़तें-
अल्मोड़ा में नई खेप नही मिलने के चलते कई केंद्र अस्थाई तौर पर बंद कर दिए गए है। जिस कारण लोगों को टीका लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के तहत इन केंद्रों में भी केवल कोवैक्शीन की पहली और दूसरी डोज दी जाएगी। जबकि अन्य सभी केंद्र टीकाकरण के लिए बंद रहेगें।