अल्मोड़ा से दुखद खबर सामने आई है । यहां डोल के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया । वाहन में कुल 5 व्यक्ति सवार थे । जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । व एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है । बता दें कि वाहन अल्मोड़ा के लाट गांव से डोल शादी समारोह में गई थी, वापस अल्मोड़ा आते समय यह हादसा हुआ ।
वाहन डोल आश्रम तिराहे से करीब 100 मीटर आगे हल्द्वानी रोड पर सडक पर दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 05.06.2022 को समय 15.18 बजे DCR अल्मोडा द्वारा सूचना दी गई कि डोल के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है । सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सामन्त मय फोर्स के साथ घटनास्थल में पहुंचे। तो वाहन संख्या UK01C-6765 वैगनार कार डोल आश्रम तिराहे से करीब 100 मीटर आगे हल्द्वानी रोड पर सडक पर दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली । जिसमें 02 व्यक्ति गंभीर अवस्था में पड़े थे।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत
वाहन में 05 व्यक्ति सवार थे । हादसे में तीन लोगों को कोई चोट नहीं आयी है। 02 घायल व्यक्तियों को पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से निजी कारों से सीएचसी लमगडा ले जाया गया । जहां डाक्टर द्वारा उपचार के दौरान व्यक्ति रघुनाथ लटवाल को मृत घोषित किया गया। व घायल हरीश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी लाट गांव पोस्ट लोधिया कोतवाली जिला अल्मोड़ा का प्राथमिक उपचार सीएचसी लमगडा में चल रहा है।
वाहन में बैठी अन्य सवारी जिन्हें कोई चोट नहीं है
1- वाहन चालक दीपक लटवाल उम्र- 37 वर्ष पुत्र जगदीश लटवाल निवासी लाट गांव पोस्ट लोधिया कोतवाली व जिला अल्मोडा
2- अर्जुन लटवाल उम्र 32 वर्ष पुत्र किशन सिंह लटवाल निवासी लाट गांव पोस्ट लोधिया कोतवाली व जिला अल्मोडा
3- पंकज लटवाल उम्र 26 पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी लाट गांव पोस्ट लोधिया कोतवाली व जिला अल्मोडा