Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मोहान के पास सड़क से नीचे गिरा वाहन, एक व्यक्ति की मौत, चालक की मौत, अन्य 04 लोग घायल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 30-11-2024 को लगभग 04:20 AM पर टैक्सी बोलेरो UK01TA-3866 दिल्ली से चौखुटिया जाते समय मोहान से आगे कफलगाडी-नाले (रामनगर रानीखेत हाइवे) के पास सड़क से 30 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

वाहन हुआ दुघर्टनाग्रस्त

तब वाहन में पांच लोग सवार थे। जिनकी पहचान‌ चालक भीम सिंह पुत्र हर सिंह नि० कोटयूडा चौखुटिया उम्र 38 वर्ष, पूरन सिंह पुत्र धन सिंह उम्र-31 वर्ष, भूपाल सिंह पुत्र राम सिंह उम्र-54 वर्ष, भूपेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र-45 वर्ष व‌ आनन्द सिंह पुत्र पदम सिंह उम्र-60 वर्ष निवासीगण ग्राम भैल्ट थाना चौखुटिया के रूप में हुई है। जिनको भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर खाई से रेस्क्यू कर प्राइवेट/108 एम्बुलेंस से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया, रेस्क्यू में आपदा वालिंटियरों द्वारा भी सहयोग किया गया। जिसमें से घायल चालक भीम सिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले मृत्यु हो गई, अन्य सवारी उपचाराधीन है।

थाना भतरौजखान पुलिस टीम रहीं शामिल

(1) हेड कानि0 आनन्द त्रिपाठी
(2) कानि0 सन्दीप मलिक
(3) कानि0 देवेन्द्र प्रताप
आपदा वालंटियर
1-यशपाल रावत
2-योगेश

Exit mobile version