Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग: आज अल्मोड़ा वॉरियर्स और शिव शक्ति ने जीते अपने-अपने मुकाबले, इन टीमों को हराया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा ें विक्टोरिया प्रीमियर लीग जारी है। विक्टोरिया प्रीमियर लीग का यह चौथा संस्करण है।

पहले मैच के नतीजे

जिसमें आज के छठे दिन में दो मैच खेले गए। इसमें पहला मैच अल्मोड़ा वॉरियर्स और जी आर फाइटर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर अल्मोड़ा वॉरियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जे आर फ़ाइटर्स 19.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 118 ही बना सकी। अल्मोड़ा वॉरियर्स ने 20 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ़ द मैच निखिलेश बिष्ट रहे। जिन्होंने 26 रन बनाने के साथ 3 ओवरों में 7 रन दे कर 3 विकेट लिये।

दूसरे मैच के नतीजे

इसके अलावा दूसरा मैच विक्टोरिया और शिव शक्ति के बीच खेला गया। जिसमें विक्टोरिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव शक्ति टीम ने 14.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शिव शक्ति टीम के प्रदीप कार्की रहे। जिन्होंने 18 गेन्दों में 43 रन व 4 ओवरों में 34 रन दे कर 1 विकेट लिया।

यह रहें मुख्य अतिथि

पहले मैच के मुख्य अतिथि किशन लाल टम्टा और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि जसवंत सिंह रावत द्वारा खिलाड़ीयों को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। वहीं अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी, स्कोरर की भूमिका में मयंक फ़र्तियाल और अभय अधिकारी रहे।

Exit mobile version