Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आयोजन, 43 व्यक्तियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क बांटी दवाईयां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भरत त्रिपाठी ने बताया कि आज नगर पालिका परिषद् के तत्वाधान में भारत सरकार की प्रमुख जनलाभार्थी योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्व रूप से पहुंच सुनिश्चित करने के लिये तथा आउटरीच गतिविधियों हेतु सक्रिय जनभागीदारी के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिये राष्ट्राव्यापी अभियान के रूप में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आयोजन किया गया है।

पी0एम0 स्वनिधि योजना के 03 लाभर्थियों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराएं

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय एवं अन्तिम दिवस में विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत सूचीबद्व चिन्ह्ति योजनाओं यथा पी0एम0 स्वनिधि, पी0एम0 आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम मुद्रा लोन, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, अमृत योजना तथा निकाय स्तर पर संचालित समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी गयी। इस दौरान विकसित संकल्प यात्रा आई0ई0सी0 वाहन के द्वारा चलचित्र के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में पी0एम0 स्वनिधि योजना के 03 लाभर्थियों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराये गये। होम्योपैथिक विभाग द्वारा 60 एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा 43 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरण किया गया।

योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी

कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुर्वेद होम्योपैथिक एवं यूनानी विभाग, उद्योग विभाग, बाल विकास विभाग एवं क्षेत्रीय खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाये गये तथा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलायी गयी।

यह लोग रहें उपस्थित

कार्यक्रम में बाल विकास की सुपरवाईजर आशा भैसोड़ा सहित अन्य अन्य विभागों के अधिकारियों सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version