Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बिनसर में बंदर छोड़ने पर तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जताया आक्रोश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के बिनसर में बंदर छोड़ने पर ग्रामीणों ने तीन लोगों को बंधक बना लिया।

ग्रामीणों ने जताया विरोध

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया गया है कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि बंदरों से भरा एक वाहन कपड़खान से ताकुला की ओर जा रहा है। जिसके बाद बसौली के पास ग्रामीणों ने वाहन को घेरकर अंदर बैठे बागेश्वर और मथुरा निवासी तीन लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि टीम ने कपकोट से 78 बंदर पकड़े थे, जिन्हें बंध्याकरण के लिए रानीबाग ले जाया गया था। बंध्याकरण के बाद बंदरों को फिर से कपकोट में ही छोड़ा जाना था, लेकिन उन्होंने बंदरों को बसौली के पास पाटियाखाली और चुराड़ी के बीच छोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। कहा कि बंदरों के उत्पात से वह लोग पहले ही बहुत परेशान हैं। ऐसे में बंदरों को फिर यहां छोड़ने पर ग्रामीणों ने विरोध किया।

दिया यह आश्वासन

जिसके बाद सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बंदरों को दोबारा पकड़कर बागेश्वर क्षेत्र में छोड़ने के लिखित आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने तीन लोगों को छोड़ा।

Exit mobile version