Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: लंबे समय से जल संकट से जूझ रहें ग्रामीण, फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन, विधायक ने भी जताई नाराजगी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट बना हुआ है। वहीं चौखुटिया(अल्मोड़ा) स्याल्दे विकासखंड के कैहड़गांव में लंबे समय से पानी के संकट से लोग जूझ रहे हैं।

की यह मांग

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कैहड़गांव के ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय मासी पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कैहड़गांव मोहणा पेयजल योजना से लाभान्वित होने वाले अंतिम गांव हैं। बीते तीन महीनों से उन्हें इस योजना से पानी नहीं मिल रहा है। आसपास कोई प्राकृतिक स्रोत भी नहीं है जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जल्द जलापूर्ति सुचारु करने की मांग की।

जताई नाराजगी

ग्रामीणों ने विधायक महेश जीना से भी जलापूर्ति सुचारू करवाने की गुहार लगाई। शिकायत पर विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर गहरी नाराजगी जताई। कहा जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी।

रहें मौजूद

इस मौके पर मथुरादत्त पपनोई, वासवानंद, मोहन सिंह मनराल, देव सिंह, चंदन राम, जगत सिंह, भवान सिंह, नरेश चंद्र, मनोज तिवारी, केवलानंद समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version