Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: खत्याड़ी में शराब बार के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दी एनएच जाम करने की चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में खत्याड़ी के बीचों बीच खुले शराब बार के विरोध में ग्रामीणों में आक्रोश है।

कहा- ग्रामीणों की मांग को अनदेखा कर रहा शासन प्रशासन

जिस पर सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बारिश के बीच शराब बार के बाहर धरना दिया और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की‌। साथ ही कहा कि लगातार विरोध के बाद भी ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग में शराब बार खोल दिया गया है। कहा कि बार खुलने के बाद ग्रामीण इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी अब तक बार बंद करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दस जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की चेतावनी

साथ ही ग्रामीणों ने बार बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन और 10 जुलाई से प्रथम चरण में एनएच को एक घंटे जाम करने की चेतावनी दी है।

रहें मौजूद

इस दौरान पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हवालबाग आनंद कनवाल, प्रधान राधा देवी, प्रताप सिंह कनवाल, कलावती, ललित कनवाल, प्रेमा देवी, कमला देवी, मीना कनवाल, पुष्पा देवी, हीरा कनवाल, पुष्पा कनवाल, जानकी देवी, बचुली देवी, बिमला देवी, मीना, बसंती देवी, हेमा कनवाल, शांति देवी, भगवती देवी, रेखा देवी, सरस्वती नेगी, भूपेंद्र सिंह कनवाल, हर्ष कनवाल, गंगा, तुलसी देवी, जीवंती देवी, मानव कनवाल, हिमांशु, गोविंद, उमेद सिंह, नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपा बिष्ट, रमा कनवाल, नंदन सिंह, श्याम सिंह, मनीष सिंह, गोलू, बसंत सिंह, दीवान सिंह, महेंद्र सिंह, देब सिंह, कमल सिंह, लक्षम सिंह, जीवन सिंह, संजय समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version