Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विनय किरौला ने दी आचार-संहिता के बाद अल्मोड़ा वासियों के साथ अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी, जाने क्या है वजह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 02/04/2024 को विनय किरौला के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने अधिशासी अभियंता से नगर में बन रही ड्रेनेज सिस्टम के कार्य की कछुए की चाल से हो रहे कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए कार्य की गुणवत्ता व कार्य की गति को तीव्र करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।

दी यह चेतावनी

इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने विभाग को चेताते हुआ कहा कि 400 साल पुराने नगर अल्मोड़ा में लीकेज हो रहे पानी के साथ बरसाती पानी की निकासी के लिए बनने वाले नालों की गुणवत्ता में किस प्रकार लोगों द्वारा समझौता किया जाता है। वहीं नियत समय पर कार्य पूरा नही होता तो चुनावी आचार संहिता खत्म होने पर अल्मोड़ा वासियों के साथ वह ऐतिहासिक नगर अल्मोड़ा को बचाने के लिए अनशन पर बैठने को मजबूर हो जायेगे।

नगरवासियों से की यह अपील

इसके अतिरिक्त विनय किरौला ने नगर वासियों से अपील की है कि अपने-अपने वार्ड में बन रहे ड्रेनेज सिस्टम की गुणवत्ता व नियत समय पर कार्य पूरा करने के लिए हो रहे कार्य पर निगरानी रखें, ताकि सालों में एक बार बनने वाले ड्रेनेज सिस्टम का यह कार्य अल्मोड़ा को भौगोलिक रूप से मजबूत आधार दे‌। ताकि अल्मोड़ा की वर्तमान व भावी पीढ़ी अपने को सुरक्षित महसूस करें।

रहें मौजूद

अधिशासी अभियंता से मुलाकात करने वालो में विनय किरौला,के0पी0जोशी,राम सिंह रावत, श्याम सुंदर रावत उपस्थित रहें।

Exit mobile version