Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जिला सूचना कार्यालय अल्मोड़ा में कार्यरत विपिन चंद्र का पदोन्नत के साथ देहरादून स्थानांतरण, दी गई भावभीनी विदाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला सूचना कार्यालय अल्मोड़ा में कार्यरत विपिन चंद्र को उनके पदोन्नत होने एवं देहरादून मुख्यालय स्थानांतरण होने पर सूचना कार्यालय में आज भावभीनी विदाई दी गई।

वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे विपिन चंद्र

विपिन चंद्र इस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे। पदोन्नति के उपरांत अब वह प्रधान सहायक के पद पर अपनी सेवाएं सूचना मुख्यालय देहरादून में देंगे। इस दौरान सूचना कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विदाई कार्यक्रम आयोजित कर विपिन चंद्र को सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।

लगभग 9 वर्ष इस कार्यालय में रहें कार्यरत

विपिन चंद्र सूचना कार्यालय अल्मोड़ा में वर्ष 2015 से कार्यरत रहे। इस दौरान उन्होंने भावुकता के साथ कहा कि लगभग 9 वर्ष वह इस कार्यालय में कार्यरत रहे। इस अवधि में उन्होंने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा सभी स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का प्रयास किया है तथा जो भी कार्य उन्हें सौंपे गए उन कार्यों को समयबद्धता के साथ निस्तारित करने का प्रयास किया। इस अवधि में किए गए कार्यों के लिए उन्होंने जनपद के प्रेस प्रतिनिधियों एवं समस्त सूचना स्टाफ के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

सभी कार्यों को निष्ठा एवं ईमानदारी से किया पूरा

इस दौरान प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार ने कहा कि विपिन चंद्र अपने कार्यों के प्रति हमेशा तत्पर एवं सजग रहे हैं। उन्होंने अपने सभी कार्यों को निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कार्यों के साथ साथ प्रेस एवं प्रशासन के साथ समन्वय बनाने में भी उन्होंने निपुणता से कार्य किया है।

रहें उपस्थित

इस दौरान कार्यालय के प्रवीण प्रसाद, तारा दत्त पांडे, हरीश बिष्ट, मोहित रावत, महेंद्र प्रताप नेगी, कमला स्युनरी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version