April 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में साप्ताहिक सामुदायिक कार्यशाला का किया गया आयोजन

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में साप्ताहिक सामुदायिक कार्यशाला के छठे दिवस के अवसर पर प्रथम सत्र में विद्यार्थियों द्वारा पूर्व दिवस की व्याख्या प्रस्तुत की गई।

बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा प्रकृति को प्रदूषण से मुक्त रखने का करेगें प्रयास

तत्पश्चात बी.एड. प्रशिक्षुओं के निर्धारित पांच ग्रुपों द्वारा निष्प्रयोज्य वस्तुओं से प्रयोज्य वस्तुएं बनाकर उनका प्रस्तुतीकरण किया गया तथा संकल्प लिया गया कि प्रकृति को प्रदूषण से मुक्त रखने का प्रयास करेंगे। साथ ही बी.एड. प्रशिक्षुओं में सामुदायिक भावना का विकास करने हेतु कुछ सामुदायिक गतिविधियां खेल के माध्यम से कराई गई, जिसमें सभी प्रशिक्षुओं को आनंद की अनुभूति हुई।

बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा प्रकृति को संरक्षित रखने पर बल दिया गया

द्वितीय सत्र में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रिज़वाना सिद्दीकी के तत्वाधान में बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा शिक्षा संकाय तथा उसके आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा वृक्षारोपण कर प्रकृति को संरक्षित रखने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्षा प्रो. भीमा मनराल, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रिज़वाना सिद्दीकी, अंकिता, सरोज जोशी, डॉ. पूजा प्रकाश तथा समस्त बी.एड. के विद्यार्थी मौजूद रहे।