अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 04.01.2024 को द्वाराहाट थाने में एक स्थानीय निवासी महिला द्वारा उसके पति के दिनांक 03/01/2024 को घर से बिना बताये कही चले जाने और अभी तक वापस नही आने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।
सकुशल बरामद किया
थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में द्वाराहाट पुलिस द्वारा गुमशुदा की खोजबीन शुरु की गई । द्वाराहाट पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के बारे में जानकारी जुटाकर अथक प्रयासो से दिनांक 10/01/2024 को मरचूला बैरियर क्षेत्र से गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा द्वारा स्वयं को मानसिक रूप से परेशान होने के कारण घर से जाना बताया गया। परिजनों द्वारा द्वाराहाट पुलिस टीम के कार्य की सराहना की गई।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1.अपर उ0नि0 विजयपाल थाना द्वाराहाट
2. हे0कानि0 योगेन्द्र प्रकाश थाना द्वाराहाट