Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से गुमशुदा युवती को थाना क्षेत्र चिमटाखाल से सकुशल ढूंढा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 11.12.2023 को सल्ट निवासी एक व्यक्ति ने थाना सल्ट में तहरीर दी कि उसकी पुत्री, उम्र- 19 वर्ष दिनांक- 09.12.2023 को बिना बताये घर से कहीं चले गयी है जो अबतक घर वापस नही आई है, जिसकी हमने काफी ढूढ़खोज कर ली है लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चल पा रहा है।, उक्त तहरीर पर थाना सल्ट में तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी।

सकुशल बरामद किया

जिस पर रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा को शीघ्र तलाश करते हुए बरामद करने के निर्देश दिये गये। सीओ अल्मोड़ा/ऑपेरशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की संभावित क्षेत्रों में तलाश करते हुए वाहन चालकों/दुकानदारों व अन्य लोगों को गुमशुदा की फोटो/पम्पलेट दिखाकर पूछताछ/सुरागरसी-पतारसी कर बरामदगी हेतु काफी प्रयास किये गये तथा सर्विलांस की मदद ली गयी।

परिजनों के सुपुर्द किया

पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल के सहयोग से अथक प्रयासों के उपरांत आज दिनांक-15.12.2023 को गुमशुदा युवती को थाना क्षेत्र चिमटाखाल से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

सल्ट पुलिस टीम रही शामिल

1-अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा, थाना सल्ट
2-हेड कानि0 संजू कुमार, थाना सल्ट
3-कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल
4.म0कानि0 लता रावत, थाना सल्ट
5-एच0जी0 मनोज शर्मा, थाना सल्ट

Exit mobile version