अल्मोड़ा: जंगल में लकड़ी लेने गयी महिला के ऊपर लकड़ी गिर जाने से महिला गंभीर रूप से घायल

जंगल में लकड़ी लेने गयी महिला के ऊपर लकड़ी गिर जाने से महिला घायल हो गयी । प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया ।

गहरी खाई में गिरने से अन्य महिलाओं ने बचाया

घटना चनौदा न्याय पंचायत के खीराकोट गांव की है ।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह महिला पुष्पा भाकुनी जो की आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी हैं के ऊपर लकड़ियाँ गिर गयी और वह ढालान की ओर जा गिरी ।  जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गयी । महिला के साथ आयी अन्य महिलाओं ने उनको गहरी खाई में गिरने से बचाया । उसके बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गयी । और फिर ग्रामीणों ने महिला को डोली की मदद से 2 किलोमीटर दूर मोटर मार्ग चनौदा तक पहुंचाया।

हायर सेंटर रेफर कर दिया गया

महिला को इसके बाद  अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला  को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।