Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: महिला टैक्सी ड्राइवर पर लगा उत्पीड़न का आरोप, पति ने की न्याय की मांग

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। चौखुटिया में महिला टैक्सी ड्राइवर पर उनके पति ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामले को लेकर विवाद एक बार फिर थाने तक पहुंच गया l गांव की महिलाओं के साथ थाने में पहुंचे उनके पति ने पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए न्याय की अपील की है। पुलिस पर रिपोर्ट पीड़ित पति ने दो माह से शिकायत दर्ज नहीं करने का भी आरोप लगाया है।

जबरन मानसिक रोगी बताकर नशा मुक्ति केंद्र भेजने का भी आरोप

ग्राम पंचायत गोदी के पूर्व सैनिक का कहना था कि उनकी पत्नी लगातार उसका उत्पीड़न कर रही है। मकान, कार, नकदी, एटीएम, केंटीन कार्ड व आदि सब ले लिया है। कहा कि उन्हें मानसिक रोगी बताते हुए जबरन नशा मुक्ति केंद्र में डालने का षड़यंत्र किया जाता रहा है। पत्नी ने 25 मई को एंबूलेंस लाकर उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया। पूर्व सैनिक ने एक नशा मुक्ति केंद्र पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं, बाद में उसने सीएम पोर्टल में भी शिकायत की।इधर पुलिस का कहना है कि संबंधित व्यक्ति के माध्यम से शिकायती पत्र दिया गया था जिस आधार पर काउंसलिंग की जा रही थी।

पूर्व सैनिक की पत्नी ने अपने ऊपर लगे आरोप गलत बताए हैं

इधर पूर्व सैनिक की पत्नी ने आरोप गलत बताते हुए कहा कि वह रात दिन मेहनत कर किसी तरह बच्चों का पालन पोषण कर रही है l तीन बेटियों की पढ़ाई सहित सारा खर्च हो रहा है l मैंने हमेशा परिवार को बनाने की कोशिश की, गलत फहमी दूर होनी चाहिए, मिल बैठकर बात होती तो सकारात्मक परिणाम होते l कोई भी महिला अपने परिवार का बुरा नहीं चाहती है l

Exit mobile version