Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शिरडी साईं मंदिर में आज किया गया महिला होली महोत्सव का आयोजन

निवेदक प्रबंधन समिति श्री शिरडी साईं कृपा धाम समिति पूर्वी पोखरखाली अल्मोड़ा में आज बृहस्पतिवार फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन दोपहर 3:00 बजे से महिला होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालु माताओं और बहनों ने पारंपरिक कुमाऊनी होलियोंं का आनंद उठाया।

महिलाओं द्वारा कुमाऊनी होलियों की सुंदर प्रस्तुति दी गई:

शिरडी साईं मंदिर में होली कार्यक्रम में महिलाओं ने अनेकों प्रकार के होली गीत जैसे -बाली उमरिया है मोरी कन्हैया हम से खेलो ना होली…, ओ कान्हा जिद ना करो मेरे नैनों…,मोहन गिरधारी..,पहाड़ की होली रे.. आदि गीत गाए और सुंदर नृत्य किए गए।

अध्यक्ष राघव पंत द्वारा सम्मानित किया गया:

मंदिर में उन महिलाओं की टीम को भी सम्मानित किया गया,जो महिला संस्था की होली में विजित टीम रही। जाखन देवी और स्यूनराकोट की सभी महिलाओं को अध्यक्ष राघव पंत द्वारा सम्मानित किया गया।

मंदिर समिति द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गई:

निवेदक प्रबंधन समिति श्री शिरडी साईं मंदिर कमेटी द्वारा सभी महिला होल्यारों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में उपस्थित:

कार्यक्रम का संचालन भास्कर शाह ने किया और साथ में गोपाल वैष्णव, मदन बिष्ट, दीप तिवारी, हरीकृष्ण खत्री,दीपा बिष्ट, किरण पंत,मधु, दीपा पांडे, विजय जोशी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version