Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रति ब्लॉक पूर्व सैनिकों व रेडक्रॉस टीम को प्रशिक्षित किए जाने पर किया जाएगा कार्य- डीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक का आयोजन

इस बैठक में पूर्व सैनिकों के विभिन्न मुद्दों के अलावा, शहीद स्मारकों, शहीदों के नाम पर मार्गों के नाम के प्रस्तावों आदि सुझावों एवं शिकायतों पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण परिषद  आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि सैनिक हमारे देश का गौरव हैं। हमें हमेशा अपने देश की सेना एवं सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे जो पूर्व सैनिक हैं, वें भी उसी सम्मान के भागीदार हैं। क्योंकि वे अपने जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा देश की सेवा में समर्पित कर चुके होते हैं। उनके जो भी प्रकरण हैं या उनकी जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण सभी अधिकारियों को प्राथमिकता से करना है।

समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर होगा निस्तारण

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिक अपने अनुभव एवं अनुशासन के बल पर उद्यमी बनने की बहुत काबिलियत रखते हैं। उन्होंने सभी से कहा कि आप रोजगार लेने वाले की बजाय रोजगार देने वाले बने। इसके लिए जिला प्रशासन स्तर से जो भी मदद उनके लिए अपेक्षित होगी वह हरसंभव की जाएगी। आपातकालीन परिस्थितियों में पूर्व सैनिकों का सहयोग लेने के सुझाव पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रति ब्लॉक पूर्व सैनिकों एवं रेडक्रॉस टीम को प्रशिक्षित किए जाने पर कार्य किया जाएगा। जिससे आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू आदि के लिए उनकी मदद ली जा सके। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को इस संबंध में रेडक्रॉस एवं पूर्व सैनिक संगठनों से समन्वय बनाने हेतु निर्देशित किया। पूर्व सैनिकों ने यह सुझाव भी जिलाधिकारी के सम्मुख रखा कि विभागीय टेंडर एवं कार्यों में पूर्व सैनिकों की भागीदारी भी रखी जाए। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह अच्छा सुझाव है, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं भी रखी गई, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

रहें उपस्थित

बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजय मनराल, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह, नामित सदस्या शोभा जोशी समेत अन्य अधिकारी एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version