अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आगामी 19 अगस्त 2025 को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई।
उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में आई आपदा के मृतकों के लिए व्यक्त किया शोक
इस मौके पर बीते कल बुधवार दिनांक 12.8.2025 को उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा की एक बैठक का आयोजन हिमालयन फोटो जेफर गैलरी,माल रोड अल्मोड़ा में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में आई आपदा पर चिंता व्यक्त की गई एवं मृतको को शांति प्रदान करने के लिए शोक व्यक्त किया गया।
कार्यक्रमों पर विचार विमर्श
इस बैठक में आगामी 19 अगस्त 2025 को विश्व फोटोग्राफी दिवस को होने वाले संस्था के कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया एवं उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा के द्वारा आगामी त्यौहारों पर अल्मोड़ा में फोटो वाक के कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा की गई ।
फोटो टॉक का आयोजन
जिस पर संस्था के सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट ने कहा कि 19 अगस्त 2025 को सायंकाल 5 बजे 7 बजे के मध्य हिमालयन फोटो जेफर गैलरी, माल रोड, अल्मोड़ा में, विश्व फोटोग्राफी दिवस पर “गंगोत्री घाटी में पिघलते ग्लेशियर एवं जलवायु परिवर्तन के संकेत” विषय पर एक फोटो टॉक का आयोजन किया जाएगा । इसमें गंगोत्री गौमुख आदि क्षेत्र के फोटोग्राफ को प्रदर्शित कर डॉक्टर महेंद्र सिंह मिराल द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा ।
रहें मौजूद
बैठक में मनमोहन चौधरी, भारत शाह, चेतन कपूर ,वैभव जोशी, रमीज़ खान ,गोकुल शाही आदि छायाकारों ने प्रतिभाग किया। यह जानकारी संस्था के सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट ने प्रदान की ।