Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: श्रावण माह के उपलक्ष्य मे गौशाला ज्योली में यज्ञ व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

श्रावण माह के उपलक्ष्य मे गोशाला  ज्योली  में यज्ञ  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा गौशाला मे वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ।  ज्योली गौशाला मे यज्ञ सम्पन्न कराते हुवे गौशाला के सचिव दया कृष्ण काण्ड़पाल  ने कहा कि अल्मोड़ा मे गौ शाला आज से तेरह वर्ष पूर्व आरम्भ हुई थी अब गौशाला  निरन्तर गतिमान है   , गौशाला मे तीस गांय पल रही है जिसमें वरिष्ट लोगों  ने अपना संसाधन  लगाया है जिनके सहयोग से गौशाला वर्तमान स्वरूप में गतिशील  है ।

गौ कृपा महिला समूह अपना योगदान देकर पौधालय स्थापित कर रही है

  चन्द्रमणी  भट्ट ने कहा क् गौशाला मे गौ कृपा महिला समूह अपना योगदान देकर पौधालय स्थापित कर रही है पौधालय मे आठ हजार पौधे तैयार हो चुके है । इस अवसर पर  पूरन चन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम आयोजन में विशेष योगदान दिया इसके बाद गौशाला मे घास प्रजाति के  पौधो का रोपण किया  ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर  पूर्व प्रधानाचार्य शंकर दत्त भट्ट , प्रधानाचार्य हेम जोशी , डा़ . जे सी दुर्गापाल ,आनन्दी वर्मा , चन्द्रमणी भट्ट ,पूर्ण तिवारी, एम सी काण्डपाल ,  दयाकृष्ण काण्डपाल,चन्द्र काण्डपाल  आदि सम्मिलित रहे ।

Exit mobile version