Site icon Khabribox

आओ हम सब योग करें के अंतर्गत इंटर कॉलेज टिटरी गुरना में योगाभ्यास का आयोजन हुआ

योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर आओ हम सब योग करें के अंतर्गत 21 मई से 21 जून तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया ।

आसन प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया

योग केंद्र आज इंटर कॉलेज टिटरी गुरना में योग प्रशिक्षक सूरज कुमार द्वारा योगाभ्यास कराया गया है  जिसमें आसन प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया आसन प्राणायाम आदि योग अभ्यास कराया गया योग कैंप में 72 विद्यार्थी उपस्थित थे ।

योग पर विशेष महत्व को समझाया गया

इस प्रकार जिसमें इंटर कॉलेज टिकरी गुरना के प्रधानाचार्य  रवि राम आर्य ने प्रशिक्षक सूरज कुमार को ढेर सारी  बधाईयां  दी । तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना के साथ योग का  कैंप लगाने की अनुमति प्रदान की तथा प्रशिक्षक सूरज कुमार द्वारा योग पर विशेष महत्व को समझाया गया तथा सभी विद्यार्थियों को एक नई ऊर्जा प्रदान का एहसास दिलाया  ।

Exit mobile version