Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आप को इस तरह के अमर्यादित टिप्पणी के लिए देव भूमि की जनता से मांगनी चाहिए माफी- रवि रौतेला

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता द्वारा उतराखंड की जनता की तुलना भूखे कुत्तो से करने पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने आप पार्टी को मानसिक दिवालियापन करार दिया है।

सुर्खियों में आने के लिए आम आदमी पार्टी ऐसी मर्यादाओं को हमेशा लांघती रही है-

रवि रौतेला ने कहा कि आम आदमी पार्टी गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर है। जिन्हें उतराखंड और उत्तराखंडियत की समझ नहीं है। देश की सीमाओं की चौकसी में शहादत देते वीर सैनिको के प्रदेश उत्तराखंड ने स्वतन्त्रता आंदोलन से लेकर तमाम तरह की गतिविधियों में समाज और देश हित में आगे बढ़ कर कार्य किया है, लेकिन कभी सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि तीलू रौतेली से लेकर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जैसे नायको के वंशज कभी भीख या कायर नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि सुर्खियों में आने के लिए आम आदमी पार्टी ऐसी मर्यादाओं को हमेशा लांघती रही है। आप को फ्री का चुग्गा फेंकने की जरुरत उतराखंड में नहीं,बल्कि उत्तराखंड से शिष्टाचार सीखने की जरूरत है।

आप को अमर्यादित टिप्पणी के लिए उत्तराखंड की जनता से मांगनी चाहिए माफी-

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि अपने लिए ज़मीन तलाश रही आप को इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी के लिए देव भूमि की जनता से माफी मांगनी चाहिए। रवि रौतेला ने कहा कि आप शिष्टाचार और तहज़ीब को भूलकर जिस तरह से देव भूमि वासियों को घृणित और हेय दृष्टि से देश के सामने अपमानजनक तौर पर पेश कर रही है उसे राज्य की जनता जरूर सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ। केजरीवाल पवित्र आराध्य नंदा देवी पर्वत की तुलना दिल्ली के कूड़े के ढ़ेर से कर चुके हैं। हिन्दू देवी देवताओ के अपमान और अब राज्य की जनता के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Exit mobile version