अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 15/07/24 की प्रातःएक व्यक्ति मासी क्षेत्र के भूमिया मन्दिर के पास सड़क पर मोटर साईकिल सहित घायल/बेहोशी की हालत में मिला।
घायल को पंहुचाया अस्पताल
जिसे चौकी प्रभारी मासी बृजमोहन भट्ट द्वारा अपनी निजी कार से उपचार हेतु सीएचसी चौखुटिया में दाख़िल किया गया। जहां दौराने उपचार घायल की पहचान रोहित ग्राम थापला चौकी मासी चौखुटिया के रूप मे हुई। घायल के परिजनों को सूचित किया गया।
किया हायर सेंटर रेफर
जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। बताया कि घायल की स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया।