अल्मोड़ा: नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा के तत्वधान में मनाया गया युवा दिवस, निबंध प्रतियोगिता में चंद्रा व भाषण प्रतियोगिता में कोमल ने मारी बाजी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 12- 12 -2024 को नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी द्वारा युवा दिवस मनाया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन

इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ इनवर्स एकेडमी के हैड रविंद्र पाण्डे ने दीप जलाकर किया। वहीं इस मौके पर निबन्ध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शीर्षक मेरा युवा भारत रहा। जहां निबंध प्रतियोगिता में प्रथम चंद्रा, द्वितीय पूजा भट्ट व तृतीय लीला रही । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल आर्या, द्वितीय चंद्र व तृतीय स्थान सुमन का रहा। सभी  प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। 

रहें उपस्थित

इस नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा के वालंटियर पूजा बिष्ट, भावना पांडे,संदीप सिंह नयाल, पंकज भगत , जगदीश बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहें।