Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में ठेके पर हो रही नियुक्तियों का युवाओं ने किया विरोध, सरकार के खिलाफ किया प्रर्दशन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज में ठेके पर हो रही नियुक्तियों का जिले के युवाओं ने विरोध किया।

किया विरोध प्रदर्शन

इस मौके पर बुधवार को जिले के युवा बड़ी संख्या में विनय किरौला के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज पहुंचे और नारेबाजी की। उन्होंने ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर कर्मियों को ठेके पर नियुक्ति दी जा रही है। बाहर की कंपनी को ठेका दिया गया है जो कर्मियों को मामूली वेतन देकर उनका शोषण कर रही हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में संविदा या स्थाई तौर पर कर्मियों की नियुक्ति की मांग की। इस दौरान प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा के माध्यम से सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी भेजा।

दी यह चेतावनी

इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द ठेकेदारी प्रथा बंद नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरेंगे।

यह लोग रहें मौजूद

यहां निरंजन पांडे, राजेन्द्र लटवाल, राहुल बिष्ट, शेखर भट्ट, विनोद जोशी, मनीष बिष्ट, हरीश बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, मोहन सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version