Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: युवक ने अधिवक्ता के परिवार को जान से मारने की दी धमकी, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला न्यायालय में कार्यरत एक अधिवक्ता को बागेश्वर निवासी युवक ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। अधिवक्ता ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

आरोपी की हरकत पर परिवार में भय का माहौल

ऑफिसर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता मोहन सिंह देवली ने पुलिस को तहरीर दी है। कहना है कि बदियाकोट कपकोट बागेश्वर निवासी कमलेश देव नामक व्यक्ति उनके खिलाफ सोशल मीडिया में अर्नगल टिप्पणी पोस्ट कर रहा है। आरोपी की हरकतों को उन्होंने कई बार अनदेखा किया। आरोप है कि आठ अगस्त को आरोपी ने फिर से फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट की। साथ ही व्हाट्सएप में उन्हें, पत्नी, बच्चे और माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की इस हरकत से वह और उनके परिवार में भय का माहौल है।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कहना है कि वह एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता हैं। आरोपी की इन हरकतों से समाज में उनकी छवि खराब हो रही है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले की जांच शुरू

कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version