March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: कांग्रेस चली गांव गांव कार्यक्रम के तहत युवाओं की चौपाल का हुआ आयोजन

कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे कांग्रेस चली गाँव गाँव कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत खत्याड़ी के ग्राम सभा में न्याय पंचायत अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज तिवारी के मार्गदर्शन में युवाओं की चौपाल लगाई गयी ।

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्थानीय निवासियों को मिले रोजगार

चौपाल में युवाओं ने मांग उठाई की हमने अल्मोड़ा मेडिकल कालेज और बेस हॉस्पिटल के निर्माण के लिए अपनी कृषि भूमि दी हैं, लेकिन आज मेडिकल कालेज में रोजगार के लिये बाहरी व्यक्तियों को लगाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि हमे भी इस मेडिकल कालेज में रोजगार मिले,ताकि हम अपने परिवार का पालन -पोषण कर सकें।
नवीन कनवाल ने कहा की युवाओं को रोजगार से सम्बंधित ट्रेनिंग कैम्प गाँव में लगाये जाएं।हरेन्द्र प्रसाद ने कहा की बेरोजगारी आज गाँव के हर युवा व्यक्ति का अहम मुद्दा है। नरेंद्र कनवाल ने कहा की युवा बेरोजगार हैं और साथ शिक्षा भी बहुत महंगी हो गयी है इस पर विचार करना चाहिये। मनोज तिवारी ने कहा की हम अपने चुनाव घोषणा पत्र में युवाओं की शिक्षा कम फ़ीस हो सकें इसकी योजना बनायेंगें और युवाओं के लिये रोजगार के नये संसाधन बनाएंगे।

यह लोग रहे मौजूद

युवाओं चौपाल कार्यक्रम में खत्याड़ी न्याय पंचायत के अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी, गाँव गाँव कांग्रेस कार्यक्रम के प्रभारी पूरन सिंह रौतेला, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, सह प्रभारी नारायण दत्त पाण्डे,अल्मोड़ा जिला युथ कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल रावत,अल्मोड़ा विधानसभा युथ कांग्रेस के अध्यक्ष धीरेन्द्र गैलाकोटि, अल्मोड़ा छात्र संघ के महासचिव नवीन कनवाल,पी सी सी सदस्य हर्ष कनवाल, जिला कांग्रेस महासचिव देव सिंह कनवाल, विवेकानंद पूरी बूथ के अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद, बसन्त कनवाल, अल्मोड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ट उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,N S U I उत्तराखण्ड के प्रदेश सदस्य विपुल कार्की,आनंद सिंह कनवाल,नरेंद्र कनवाल,शंकर जोशी,चंदन कनवाल, अल्मोड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव अरविंद रौतेला आदि उपस्थित रहे।