Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र पुष्पेश पन्त ने 90.8% के साथ की दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण

अल्मोड़ा: विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा के छात्र पुष्पेश पंत ने दसवीं की परीक्षा 90.8% के साथ उत्तीर्ण की। पुष्पेश ने दसवीं की परीक्षा में 500 में से 454 अंक प्राप्त किये। पुष्पेश को सबसे अधिक अंक अंग्रेजी में 95 अंक प्राप्त हुए। इसके बाद क्रमश: गणित में 92, विज्ञान में 92, सामाजिक विज्ञान में 89, हिंदी में 86, संस्कृत में 84 अंक प्राप्त किये। इस बार दसवीं का परीक्षाफल 99% रहा।

पढ़ाई के साथ खेल किसी भी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में जरूरी होता है

पुष्पेश ने बताया कि उनका सपना आईआईटी से इंजीनियरिंग करना है। उन्होंने कहा की पढ़ाई के साथ खेल किसी भी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में जरूरी होता है, वह खुद को तरोताजा रखने के लिए रोज शाम अपने छोटे व बड़े भाइयों के साथ 1 से 2 घंटा क्रिकेट या कोई भी अन्य खेल जरूर खेला करते थे।

सफलता का श्रेय परिजनों को दिया

पुष्पेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ महिमा पंत, पिता, चाचा, दादी, बुआ रजनी पंत, बड़े भाई आशीष पंत और मयंक पंत आदि को दिया है।

Exit mobile version