Site icon Khabribox

अल्मोड़ा दुखद: खुशियों के घर में पसरा मौत का मातम, बेटी की शादी में खुशी से नाच रहे पिता की मौत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर का महीना है। शादियों का सीजन चल रहा है। इसी बीच एक शादी से दुखद खबर सामने आई है।

पिता की मौत से मातम में बदली शादी की खुशियां

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मुख्यालय निवासी एक युवती का विवाह हल्द्वानी में किसी बैंकेट हाल में होना था। दुल्हन पक्ष के परिजन हल्द्वानी जाकर ही विवाह करने वाले थे। इससे पूर्व युवती की मेहंदी, हल्दी समेत सभी रस्म अल्मोड़ा में ही थी। बीते शनिवार की रात अल्मोड़ा में ही मेहंदी रस्म की गई। घर पर शादी की तैयारियां जोरों शोरों पर थी। खुशी में पिता भी खुब झूम रहे थे। तभी मेहंदी कार्यक्रम के दौरान दुल्हन के पिता नाचते-नाचते गिर गए।

मामा ने संपन्न कराया विवाह

जिस पर आनन-फानन पर परिजन उन्हें बेस अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। पूरी रात विवाह का माहौल मातम में बदला रहा। वहीं दुख की घड़ी में मामा सहित कुछ अन्य संबंधियों ने विवाह संपन्‍न कराया।‌

Exit mobile version