Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सावधान: अगर बुलेट व बाईकों में किया प्रेशर हार्न या साइलेंसर का प्रयोग, तो कटेगा चालान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को वाहनों में प्रेशर हार्न, मल्टी टोन हार्न, मोडिफाईड साईलेंसर का प्रयोग करने वाले व रैश ड्राईविंग/ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक- 24.09.2023 को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन मोटर साईकिल/बुलेट में प्रेशर हार्न व माडिफाईड साईलेन्सर का प्रयोग करने पर 03 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवीएक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए भविष्य में अपने वाहनों में प्रेशर हार्न/ मोडिफाईड साईलेंसर का प्रयोग नही करने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। पुलिस का यह अभियान जारी है।

वाहनों में प्रेशर हार्न/ माडिफाईड साईलेन्सर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों का विवरण

1-वाहन संख्या- UK01D 0757 चालक योगेश, निवासी सोमेश्वर, अल्मोड़ा
2-वाहन संख्या- UP25DV 5285 चालक धर्मेंद्र , निवासी बरेली, उ0प्रदेश
3-वाहन संख्या- UP25 CV 8448 चालक विकास, निवासी बरेली, उ0प्रदेश

Exit mobile version