अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 18-10-2023 को केयर विल फाउंडेशन के तत्वावधान में अल्मोड़ा ब्लड बैंक में अनेकों युवा बालक- बालिकाओं ने साथ मिलकर ब्लड डोनेशन किया।
यह लोग रहें मौजूद
दरअसल लंबे समय से ब्लड की समस्या को देखते हुए केयर विल फाउंडेशन के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प कराया गया। जिसमे गोपाल मेर (फाउंडर कैरेविल फाउंडेशन), गौरव राजोरिया( ट्रस्टी कैरविल फाउंडेशन),शुभम मेहरा,सूरज रावत,विनोद मेहता, सुरज वाणी, ललित सिंह, संजय चिलवाल, मोहित बिष्ट, विक्रम चौहान, अशोक मेहता, कविता मेर, पिंकी, साक्षी डपोटी, विनीता, अंजली, सुमन, नीरज भट्ट, आदि लोग मौजूद रहे।