Site icon Khabribox

आज देश के पहले आरआरटीएस का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, रैपिडएक्स ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, “नमो भारत” के नाम से होगी पहचान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का उद्घाटन करेंगे।

पीएम नरेन्द्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरटीएस ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद 21 अक्तूबर से लोग इस पर यात्रा कर सकेंगे। साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबा पहला चरण बनकर तैयार है। जिसमें साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो को मिलाकर पांच स्टेशन हैं।

Exit mobile version