Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस का अपराधियों पर खड़ा एक्शन, तीन लोगों पर हुई गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही, दर्ज है आपराधिक रिकॉर्ड

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून एवं शान्ति व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सर्किल के सीओ व सभी थाना प्रभारियों को बार-बार संगठित रुप से अपराध कारित करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस की कार्यवाही

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा अभियुक्त गैंग लीडर अंशुल कुमार, गैग सदस्य अवधेश कुमार टम्टा व आलोक कुमार जिनके द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत गैंग बनाकर लूट/चोरी व नशा तस्करी की घटनाओं को अंजाम देकर समाज में भय का वातावरण उत्पन्न किया जा रहा था, उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध दिनांक- 25.09.2023 को कोतवाली अल्मोड़ा में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

भेजा जेल

उक्त तीनों अभियुक्तगण को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा धारा-392/457/411 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत एफआईआर में दिनांक- 17.09.2023 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेजा गया था जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध है।

नाम/पता अभियुक्तगण

1-अंशुल कुमार, उम्र- 22 वर्ष पुत्र मनोज कुमार, निवासी धूनी मंदिर के पास, भ्यारखोला, जनपद अल्मोड़ा (गैग लीडर )
2- अवधेश टम्टा, उम्र- 25 वर्ष पुत्र राजेश कुमार, निवासी टम्टा मोहल्ला, अल्मोड़ा ( गैंग सदस्य)
3-आलोक कुमार उर्फ अक्कू, उम्र- 21 वर्ष पुत्र अशोक कुमार, निवासी नरसिंहबाड़ी, अल्मोड़ा, ( गैंग सदस्य)

आपराधिक इतिहास-

1-एफआईआर न0- 63/2018, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
2-एफआईआर न0- 83/2021, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
3-एफआईआर न0-105/2021, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
4-एफआईआर न0- 44/2022, धारा- 380/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
5-एफआईआर न0- 09/2023 , धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
6- एफआईआर न0- 51/2023, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
7-एफआईआर न0- 133/2021, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अवधेश कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
8-एफआईआर न0- 44/2023, धारा- 380/411 भादवि बनाम अवधेश कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
9- एफआईआर न0- 54/2023, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम आलोक कुमार उर्फ अक्कू, कोतवाली अल्मोड़ा
10-एफआईआर न0- 78/2023, धारा- 392/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार , अवधेश कुमार व आलोक कुमार उर्फ अक्कू कोतवाली अल्मोड़ा
11-एफआईआर न0- 83/2023, धारा- 2/3 उ0प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 बनाम अंशुल कुमार , अवधेश कुमार व आलोक कुमार उर्फ अक्कू कोतवाली अल्मोड़ा

Exit mobile version