Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कल है एतिहासिक दशहरा महोत्सव, मुख्य बाजार से लाए जाएंगे रावण परिवार के पुतले, एसएसजे परिसर के जूलॉजी प्रांगण में होगा दहन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कल दशहरा का पर्व है। इस मौके पर आज दशहरा महोत्सव समिति ने नगर पालिका अल्मोड़ा की सभागार में प्रेस वार्ता की।

कल दशहरा पर्व में यह रहेगा कार्यक्रम

जिसमें कल होने वाले अल्मोड़ा के ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव की दृष्टिगत महोत्सव समिति के द्वारा बनाई गई पूर्ण रूपरेखा को अध्यक्ष अजीत कार्की ने विस्तृत रूप से पत्रकारों के सम्मुख रखा। जिसमें अजीत कार्की ने कहा की दशहरा महोत्सव का उद्घाटन स्व विजय जोशी कार पार्किंग में कल दिनांक 24-10-2023 को दोपहर को किया जाएगा। तदोपरांत रावण परिवार के पुतले मुख्य बाजार से होते हुए सोबन सिंह जीना परिसर के जूलॉजी प्रांगण तक जाएंगे। यहां जाकर उनका दहन होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

इसके बाद रात्रि 8:00 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में रंगारंग कार्यक्रम आयोजन होगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम में स्थानीय कलाकार (बच्चों) के कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और उन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी दिया जाएगा।

कहीं यह बात

साथ ही अजीत सिंह कार्की ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस वर्ष जीआईसी मैदान की सड़क नहीं बनने के कारण व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया गया है। अगर विगत वर्ष में जीआईसी मैदान की सड़क नहीं बनाई गई तो पूर्व की भांति अल्मोड़ा दशरथ के रावण परिवार के पुतलों का दहन स्थानीय अल्मोड़ा कॉलेज की प्रांगण (स्टेडियम) में ही होगा।

यह लोग रहें उपस्थित

आज की प्रेस वार्ता में अमरनाथ नेगी, कैलाश गुरुरानी, विनोद वैष्णव, मनोज सनवाल, हरीश कनवाल दीपक साह वैभव पांडे, आशीष गुर्रानी, शरद अग्रवाल, कृष्ण बहादुर, मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version