Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आर्मी मैदान में शुरू हुई दो दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, अल्मोड़ा ने जीता उद्घाटन मुकाबला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के नगर के आर्मी मैदान में रविवार को अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है।

हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला हुआ। जिसमें बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच अल्मोड़ा और बागेश्वर की टीम के बीच खेला गया। अल्मोड़ा ने बागेश्वर को 9-1 से पराजित कर बाजी मारी। दूसरे मैच में पौड़ी ने नैनीताल को 0-9 से पराजित किया। देहरादून और पौड़ी के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। जिससे मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

भुवन भट्ट को प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित

इस मैच के निर्णायक दीप पंत, मुकेश विश्वास, रजत कुमार, कुंदन कनवाल, प्रदीप मेहता, कुंदन कालाकोटी रहे। इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल कोच भुवन भट्ट को जिला हैंडबाल संघ की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

यह लोग रहें मौजूद

यहां डीईओ बेसिक अत्रेश सयाना, सूबेदार मेजर देवी सिंह, राजकीय शिक्षक संघ महिला उपाध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, संयुक्त मंत्री शिवराज बनकोटी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, नवीन वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, पंकज टम्टा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version