कल बुराई पर अच्छाई की जीत विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रानीखेत में भी मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
निकली भव्य शोभायात्रा
जिसमें नौ दिन तक मां दुर्गा की पूजा, अनुष्ठान और आरती के बाद दशमी के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसके बादमां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति गांधी चौक के तत्वावधान में यह शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले पूजा पंडाल में महाआरती की गई। शोभायात्रा शिव मंदिर मार्ग, जरूरी बाजार, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार होकर गांधी चौक पहुंची। जहां रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।