Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: राइका हवालबाग के विद्यार्थियों ने संस्कृत की समूह गान प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन, वरिष्ठ वर्ग में मिला प्रथम स्थान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के विद्यार्थियों ने संस्कृत की समूह गान प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों को किया सम्मानित

इसके साथ ही विद्यार्थियों ने वरिष्ठ वर्ग में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में सुहानी बिष्ट, शिवानी पांडे, रजनी आर्या,पायल आर्या,हिमानी बिष्ट, रिया कनवाल, दीपक कुमार व खुशबू बिष्ट ने प्रतिभाग किया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम  में इन विद्यार्थियों को टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों की उपलब्धि पर जताया हर्ष

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कपिल नयाल ने बताया की इन विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रवक्ता डॉ0 निर्मल कुमार पंत व सुनीता बोरा ने मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर संजय पांडे, टी0डी0भट्ट, प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र  पपनै,धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे,भगवत बगडवाल, नवीन वर्मा,सुमन पाठक, भावना वर्मा मोनिका जोशी, योगिता तिवारी, कविता जोशी व विक्रम ने खुशी जताई।

Exit mobile version