आगामी नवरात्रि व रमजान पर्व को थाना क्षेत्र में शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 31.03.2022 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना द्वाराहाट परिसर में अमन कमेटी मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें थाना क्षेत्र में निवास करने वाले दोनों सम्प्रदायों, गणमान्य व्यक्तियों की मीटिंग आयोजित की गयी।
कही यह बात-
गोष्ठी में थाना क्षेत्र के सी0एल0जी0 मेम्बर भी उपस्थित रहें मीटिंग में उपस्थित समस्त सम्मानित नागरिको से आगामी नवरात्रि व रमजान पर्व को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया तथा पूर्व परम्परा के अनुसार ही इस वर्ष भी क्षेत्र में नवरात्रि एवं रमजान पर्व को मनाये जाने की अपील की गयी तथा मीटिंग में उपस्थित लोगों से अनुरोध किया गया कि यदि उक्त त्यौहार के दौरान कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने के लिए कहा गया।