Site icon Khabribox

गजब जुगाड़, परीक्षा में नकल करने के लिए पहनी नकली बालों की विग, ऐसे बनाया ईयरफोन का कनेक्‍शन, जाने


आजकल आए दिन नकल करने के अजब गजब तरकीबों की खबरें सामने आ रही है, जिससे हर कोई हैरान हो जाए। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है।

नकल करने का गजब जुगाड़-

जहाँ उत्‍तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर की परीक्षा में एक युवक ने नकल का गजब जुगाड़ लगाया। जिस पर पुलिस ने मेटल डिटेक्टर की मदद से आरोपी को नकल करते पकड़ लिया। जिसका विडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ने सिर पर बालों के ऊपर एक विग लगाई हुई थी। इस विग के अंदर से एक ईयरफोन का कनेक्‍शन दिया गया था। इस ईयर फोन के जरिए शख्‍स हर सवालों के जवाब दूर कहीं बैठे किसी शख्‍स से पूछ सकता था।

Exit mobile version