Site icon Khabribox

अमेरिका ने पाकिस्‍तान के नए राजदूत की नियुक्ति पर लगाई रोक

अमेरीका ने पाकिस्‍तान को करारा झटका देते हुए संभावित आतंकी संबंधों के मद्दनेजर पाकिस्तान के नए राजदूत की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। अमेरीका के सांसद स्कॉट पेरी ने अमरीका में पाकिस्तान के दूत के रूप में मसूद खान की प्रस्तावित नियुक्ति का विरोध किया है। पेरी ने अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस संबंध में पत्र लिखा है । उन्होंने मसूद खान को एक आतंकवादी हमदर्द बताया जिन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन और बुरहान वानी जैसे आतंकी गुटों तथा आतंकवादियों की प्रशंसा की थी।

पाकिस्‍तान के अगले राजदूत के रूप में मसूद खान की नियुक्ति को अस्वीकार करने का अनुरोध किया

श्री पेरी ने राष्ट्रपति बाइडन से पाकिस्‍तान के अगले राजदूत के रूप में मसूद खान की नियुक्ति को अस्वीकार करने का अनुरोध किया है। पत्र में श्री पेरी ने लिखा है कि क्षेत्र में अमरीकी हितों और भारतीय सहयोगियों की सुरक्षा को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाले को राजदूत नियुक्‍त करना उनकी कमजोर निर्णय क्षमता को दिखाता है।

Exit mobile version