आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp में प्राइवेसी भी बनी रहती है। साथ ही हमारे पहचान के लोगों को ही हम इसमें एड कर सकते हैं। इसी बीच हम WhatsApp से जुड़ी जरूरी खबर सामने लाए हैं।
इस फीचर को रोल आउट करना शुरू किया
WhatsApp समय समय पर अपने यूजर्स के लिए बदलाव करता रहता है और नये नये फीचर्स लाता रहता है। जिसके बाद अब WhatsApp एक नया फीचर लाया है। जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी। WhatsApp ने यूज़र्स की प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए एक और नए फीचर को ऐप में शामिल करने की तैयारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर से कोई भी यूज़र्स आपके WhatsApp डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। WhatsApp ने इस फीचर का बीटा वर्ज़न पिछले महीने ही रिलीज किया था, लेकिन अब कंपनी ने इस नए फीचर को धीरे-धीरे आम यूज़र्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
यूजर्स नहीं ले सकेंगे आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट
इससे अब यूज़र्स अब किसी फ्रेंड के प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेंगे तो उनके फोन में एक ब्लैक स्क्रीन वाला स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा। इस फीचर से प्रोफाइल पिक्चर देखने वाला कोई भी व्यक्ति आपके पिक्चर को ना ही डाउनलोड कर पाएगा और ना ही उसका स्क्रीनशॉट ले पाएगा। साथ ही फीचर के आने के बाद अगर कोई यूज़र्स आपके प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा तो उसके स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन आएगा। जिसमें लिखा होगा कि, “ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते” (can’t take a screenshot due to app restrictions”)। यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह खास फीचर तैयार किया गया है।