Site icon Khabribox

Studio Ghibli स्टाइल में पीएम नरेंद्र मोदी की एनिमेटेड तस्वीरें, नये भारत का दिखा पूरा सफर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनियाभर में एक लोकप्रिय नेता के रूप में उभर रहें हैं। वहीं अब केंद्र सरकार ने Studio Ghibli स्टाइल में बनी पीएम की कुछ एनिमेटेड तस्वीरें जारी की हैं।

सोशल मीडिया पर की जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआई-निर्मित इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी की हाल के वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं से प्रेरित तस्वीरों को दिखाया गया है। सरकार के नागरिक सहभागिता मंच MyGovIndia ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है। जिसमे लिखा, “मुख्य पात्र? नहीं, वे पूरी कहानी हैं। Studio Ghibli स्ट्रोक्स के ज़रिए न्यू इंडिया का अनुभव करें।”

सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है यह कला

जापानी स्टूडियो ने घिबली कला की शुरुआत की। जो हल्के और सौम्य रंगों के साथ-साथ बारीक विवरण वाली चित्रकलाओं के लिए पहचानी जाती है।‌ यह कला‌ जो अब इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो गई है। प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन निर्माता हायाओ मियाज़ाकी की फिल्मों की भावना को दर्शाती है।

Exit mobile version