एंथनी अल्बानीज ने दर्ज की एतिहासिक जीत, लगातार दूसरी बार बनें आस्ट्रेलिया के पीएम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एंथनी अल्बानीज लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलिया के पीएम बनें है।

एंथनी अल्बानीज लगातार दूसरी बार बनें आस्ट्रेलिया के पीएम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंथनी अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से अपनी जीत का परचम लहराया है। ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब कोई प्रधानमंत्री दूसरी बार चुनाव जीतकर पीएम बना है। फेडरल चुनाव में यह उनकी लगातार दूसरी बार जीत है। इसके साथ ही विपक्षी नेता पीटर डटन ने आज शनिवार के चुनाव में अपनी हार स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि “हमने इस अभियान के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, यह आज रात स्पष्ट है, और मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।” उन्होंने एंथनी अल्बानीज़ को उनकी सफलता पर बधाई दी है।