उत्तराखंड: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन जनसंपर्क अधिकारयों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन अब 24 घंटे के भीतर ही नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है ।
प्रभाव से निरस्त कर दिया गया
शासन आदेशानुसार राजेश सेठी, मुलायम सिंह रावत और सत्यपाल सिंह की मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर नियुक्ति की गयी थी । मुख्यमंत्री द्वारा तीनों अधिकारीयों को अस्थाई तौर पर टीम में शामिल किया गया था , लेकिन अब कार्यालय के तीन अधिकारियों के पद पर तैनाती के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है ।