आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में हल्द्वानी दौरा रहा। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कई धमाकेदार ऐलान किए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड को बने हुए 21 साल हो गए लेकिन इन पार्टियों ने उत्तराखंड को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के लिए भी ऐलान किया।
1) जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के हर घर को रोजगार दिया जाएगा।
2) 6 महीने के अंदर 1 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
3) जब तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक हर परिवार से एक युवा को 5000 रुपए महीने दिए जाएंगे।
4) सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में उत्तराखंड के युवाओं को 80 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
5) उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा। जिससे नौकरी देने वाले और लेने वाले आपस में मिल सके।
6) अलग से रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाए जाएंगे।