Asia Cup 2025: भारत बना एशिया कप का चैंपियन, फाइनल में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, 9वीं बार जीता खिताब

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला हो गया है। इसके साथ ही भारत ने एतिहासिक जीत दर्ज की है।

आज फाइनल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का ‘खिताबी युद्ध’ हुआ। दोनों टीमें 41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप का फाइनल खेल रही थी। दरअसल, एशिया कप का आयोजन 1984 से हो रहा लेकिन भारत और पाकिस्तान पहली बार फाइनल में आमने-सामने आए। इससे पहले ग्रुप स्‍टेज और सुपर-4 में जब इन टीमों का सामना हुआ था तो बाजी भारत ने मारी थी। वहीं बीते कल रविवार को भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने नौंवी बार इस खिताब को अपने नाम किया। जिसमें भारत ने 1984 में पहली बार एशिया कप जीता था। 1988, 1991, 1995, 1997 में भी भारतीय टीम एशिया की चैंपियन बनी थी। वहीं 2004, 2008, 2010, 2016, 2018, 2023 और अब 2025 में भारत चैंपियन बना है। यह भारतीय टीम की एक बड़ी उपलब्धि है। जिसने 2023 में वनडे प्रारूप में एशिया कप जीतने के बाद साल 2025 में टी-20 प्रारूप का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया की जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है।

इतने बजे से शुरू हुआ मैच

भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच रविवार, 28 सितंबर को खेला गया। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से शुरू हुआ। फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया।

भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और हर्षित राणा।

पाकिस्तान की टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।