Asia Cup 2025, भारत ने जीत से अभियान की शुरूआत, यूएई को 09 विकेट से हराया, 27 गेंदों में जीता मैच

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है। जिसमें बीते कल 10 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और यूएई के बीच मैच खेला गया।

मुकाबले का नतीजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत का पहला मैच मेजबान यूएई के खिलाफ हुआ। ये ग्रुप-ए का मुकाबला रहा। भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। भारत-यूएई टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से शुरू हुआ। जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराया और मौजूदा टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और हर्षित राणा।

यूएई की टीम

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान और ध्रुव पराशर।