देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए है। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन के हांगझोउ में 19वां एशियन गेम्स चल रहा है।
भारत का शानदार प्रदर्शन
जिसमें भारत का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन का दूसरा गोल्ड भारत को भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने जिताया है। भारत का ओवरऑल यह 10वां गोल्ड है।
भारत ने पाकिस्तान को हराया
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी का मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के बुरी तरह से रौंद दिया। भारत ने इस मुकाबले को 10-2 से जीता। भारत ने इस मैच में मिली जीत के साथ ही एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम एशियन गेम्स में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। बात करें इस मैच के बारे में तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा गोल दागे। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 4 गोल दागे हैं।
भारत और पाकिस्तान का मैच
साल 1956 के मेलबर्न ओलंपिक फाइनल में भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें पहली बार आमने-सामने हुईं थीं। इसके बाद से दोनों टीमें 179 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। पाकिस्तान 82 जीत के साथ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में आगे है जबकि भारत ने अब तक चिर-प्रतिद्वंदी टीम के ख़िलाफ़ 65 जीत हासिल की हैं। दोनों टीमों के बीच 32 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।
एशियाई खेलों में भी भारत के ख़िलाफ़ 8-4 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें के बीच एशियन गेम्स में कुल 15 मैच खेले गए हैं। हालांकि, बीते कुछ समय में भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जकार्ता 2018 एशियाई खेल में, भारत ने कांस्य पदक मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। दोनों टीमों के बीच आख़िरी मुक़ाबला अगस्त में चेन्नई में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में खेला गया था, जहां भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था।
भारत की झोली में आए कई मेडल
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन गेम्स में इसी के साथ भारत का मेडल टोटल 36 हो गये है। 19वें एशियाई खेलों में भारत के अब पदकों की संख्या 36 पहुंच गई है। जिसमें 10 गोल्ड मेडल के अलावा 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत के लिए सातवें दिन की शुरुआत काफी शानदार रही जिसमें टेनिस के मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता।